बीमारी से तंग आकर अधेड़ ने फांसी लगाकर दी जान

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि जौनपुर

जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के बकिया चोरारी गांव में बीमारी से तंग आकर अधेड़ ने पत्नी को मारपीट कर अधमरा करने के बाद फांसी पर झूल गया। उसका शव आम के पेड़ में रस्सी के सहारे लटकता हुआ मिला। पुुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गांव निवासी खदेरू प्रजापति (46) कोलकाता में रहकर मिट्टी का कारोबार करता था। वहां अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई। चार दिन पहले वह अपने गांव बकियां चोरारी चला आया। घर में रहकर ही दवा इलाज कर रहा था। गांव के ग्राम प्रधान को जब भनक लगी तो अब ग्रामीणों संग पहुंचकर उसे दवा इलाज के लिए अस्पताल जाने की सलाह दिया। मंगलवार की सुबह 11 बजे वह अपने घर से पत्नी को लेकर अस्पताल जाने के लिए निकला। लेकिन वह घर वापस नहीं आया। अपराहन दो बजे गांव वालों को सूचना मिली कि उसकी पत्नी घर से कुछ दूरी स्थित ताल में मृत पड़ी हुई है। गांव वाले जब मृत पत्नी के पास पहुंची तो वह जिंदा थी। ग्रामीणों ने एंबुलेंस को फोन कर सूचना दे दिया। उसी बीच खजूरी के घर के पीछे ग्रामीणों ने देखा कि आम के पेड़ में उसका शव लटक रहा था। कोरोना बीमारी के डर से पुलिस लाश उतरवाने से बची रही और स्वास्थ्य विभाग के टीम के आने का इंतज़ार करती रही। देर शाम तक उसका शव पेड़ से लटका रहा।
रिपोर्ट ‌अभिषेक शुक्ला के साथ पंकज विश्वकर्मा