उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
लोो
जौनपुर। जनपद के मिज़ाज़ का क्या कहना है। खुश हो जाए तो सबकुछ आपका और अगर रूठ जाए तो भगवान् मालिक है।
तस्वीर में आप देख सकते है बीती रात साढ़े 10 बजे चहारसू चौराहा के अशोक टाकीज के पास रात के सन्नाटे में जब दूर दूर तक कोई आदमी नहीं दिख रहा था तब ये कोरोना कमांडोज \पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।
तभी सामने के घर से एक व्यक्ति 2 कप चाय,पानी और कुछ स्नैक्स लेकर इनके पास पहुंचे और इन कमांडोज को खाने का आग्रह करने लगे।
रिपोर्ट पंकज विश्वकर्मा
You must be logged in to post a comment.