**निगोही पुलिस सब्जी, फल, किराना सामान व दवाई घर तक करेगी सप्लाई**

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) शाहजहाँपुर। कोरोना वायरस के चलते हुए पूरे भारत में लॉक डाउन कर दिया गया है। जिसके अंतर्गत आमजन लोगों को घरों से निकलने पर पाबंदी लगा दी गई। लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए निगोही थानाध्यक्ष इंद्रजीत भदौरिया ने जनता को तमाम परेशानियों से निजात दिलाने के लिए एक नई पहल की शुरुआत की है। उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मी 5 गाड़ियों के साथ निगोही कस्बे में गली गली जाएंगे। जिसमें एक गाड़ी गैस सिलेंडर की, दूसरी गाड़ी सब्जी की, तीसरी गाड़ी मेडिकल की डॉक्टरों के साथ, चौथी गाड़ी में किराने का सामान तथा पांचवी गाड़ी में फल आदि रखे होंगे। उन्होंने ने बताया कि जिस किसी को कोई भी सामान की जरूरत होती है तो वह फोन करके सूचित करें और गाड़ियां उस ब्यक्ति के दरवाजे पर पहुंच जाएगी। घर से एक ब्यक्ति आकर जरूरत के सामान को उचित दाम में खरीद सकता हैं। अगर किसी इंसान की तबीयत खराब है दवाई की जरूरत है तो वह दवाई भी मुफ्त में ले सकता है। निगोही थानाध्यक्ष लॉक डाउन को पूर्ण तरीके से सफल बनाने के लिए कर्तव्यनिष्ठ है जिसे जनता ने काफी सराहा है। थानाध्यक्ष ने सभी लोगों से यह अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपने घरों में रहे। घर के बाहर बिल्कुल ना निकले प्रशासन पूरी तरीके से हर सुविधा को घर घर पहुंचाने के लिए एक दम तैयार है। अगर जनता सही तरीके से लॉक डाउन का पालन करे तो कोरोना वायरस को खत्म किया जा सकता है।