उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर/कोरोना वायरस को रोकने के लिए लॉकडाउन के एलान से कई लोगों को खाने-पीने की बड़ी दिक्कत हो गई है। कामकाज बंद होने से कई लोगों की कमाई बंद हो गई है। इसी को देखेते हुए श्री उजागेस्वर महाराज शिव मंदिर गणेश महोत्सव समिति रोशन नगर ने कल्यानपुर, गुरुदेव मसवानपुर में लंच पैकेट सब्जी आटा और जरूररत का समान वितिरत किया और सेनेटाइजर से सभी के हाँथ को साफ करवाया और और लोगों से लांक डाउन का पालन करने की अपील की। इस मौके पर अनुज मिश्रा एडवोकेट अमित गुप्ता,शिव श्रीवास्तव,जमील खां,ललित त्रिपाठी,आशुतोष शर्मा,रोमी वर्मा, दीपांशु श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट आकाश चौधरी कानपुर
You must be logged in to post a comment.