*पुर्व विधायक जारवाल ने 35 हजार रुपए दिए राहत कोष में*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित ग्राम पंचायत अजनावर के गांव भगवानपुरा में निवासरत पुर्व विधायक रामगोपाल जारवाल ने कोरोना वायरस जैसी भयंकर वैश्विक महामारी जो सम्पूर्ण भारत वर्ष में दिनों दिन बढ़ती जा रही है। उससे निपटने के लिए सरकार को सहयोग एवं सहायता राशि के रूप में 35 हजार रुपए बैंक शाखा विधानसभा में भिजवाए गए। जानकारी देते हुए बताया गया है।

कि पुर्व विधायक रामगोपाल जारवाल भगवानपुरा ने दान की राशि राजस्थान मुख्यमंत्री *कोविद-19* राहत कोष बचत खाता संख्या 39233225397 स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सचिवालय शाखा जयपुर बीएसआर कोड 0028331आईएफसी कोड एसबीआईएन 0031031 राशि पैंतीस हजार रुपए मात्र बैंक खाता संख्या 61330906923 बैंक शाखा विधानसभा भवन जयपुर से भैज दी जावे।

*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद*