*छीपाबड़ोद के लाभार्थी के गेहू कोटा डीलर ने निकाले*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ोद मे एक लाभार्थी का गेहू कोटा एक डीलर द्वारा निकालने का मामला सामने आया हे।वार्ड-7 के निवासी राजेंद्र वेष्णव ने अपने पुत्र जितेंद्र को मनीषा बंसल नामक एफपीएस डीलर के पास राशन का गेहूं लेने भेजा था।डीलर के पास गेहू को पांश मशीन ने चेक किया तो गेहू नही आया।तो यह गेहूं की डिटेल निकलवाई तो पता चला कि गेहू 28 मार्च को रात्रि के समय कोटा जिले के राशन डीलर 193 /प्रकाश कोठारी कोड-27905 ने निकाल लिए।तो लाभार्थी ने संपर्क पोर्टल पर ईसकी शिकायत डाली हे।ईस तरीके की अनियमितता के कारण लाभार्थी अपने हिस्से के गेहू खाद्यान्न से वंछित रह गया हे।पूरे राजस्थान मे लागू की गई बायपास राशन वितरण प्रणाली से कोरोना संक्रमण के दौर मे भी डीलर भ्रष्टाचार करने मे नही चूक रहे हे जो गंभीर हे।

*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद*