राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय के ग्राम पंचायत गोरधनपुरा माल में करिबन तीस बिघा के गेहूं जलकर राख हुए। गांव के पिड़ित किसान रामस्वरूप मालव राजेंद्र मालव ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि। छीपाबड़ौद तहसील क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में गेहूं की फसल में नुकसान होने के कारण बिजली विभाग के द्वारा सुबह ग्यारह बजे लाईट बंद कर शाम पांच बजे शुरू कर दी जाती है लेकिन गोरधनपुरा फिडर से आज बुधवार को दोपहर में करिबन ढेड़ बजे बिजली चालू कर दी गई थी। जिससे खैत पर रखे ट्रांसफार्मर के उपर लगी चिड़ी इंशुलेटर पंचर हो जाने के कारण बिजली के तारों में स्पार्किंग होकर तारों से आग के गोले निकलकर गेहूं के खेतों में जाकर गिरे जिससे खेतों में खड़ी करिबन तीस बिघा की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। गेहूं की सुखी फसल के लहलहाते खेत जो कटने की कगार पर थी ।वह धुं धुं करके जलकर राख हो गई। अचानक देखते ही देखते आग ने भीषण रुप लेकर गोरधन पुरा ओर राजपुरा के करिबन छः सात खेतों में आग पेट्रोल की तरह फ़ैल गई और देखते ही देखते करिबन तीस बिघा की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। जिसमें गोरधनपुरा के किसान रामगोपाल यादव मोहनलाल बीरमचंद छीतर काछी भुली बाई चंपाबाई संजूबाई हंसराज ओर रामू मालव राजपुरा एवं अन्य लोगों की फसल जलकर राख हो गई। सभी किसानों ने छीपाबड़ौद पुलिस थाने में लिखीत में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मामले की उचित जांच करवाकर पीड़ित किसानों को जली हुई गेंहू की फसल की भरपाई करें। सुचना मिलने के के बाद भी फायर सर्विस टिम दमकल समय पर नहीं पहुंच पाई। क्योंकि रास्ता सही नहीं होना बताया गया है। हांलांकि ग्रामीणों की सुझबुझ से एवं भारी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था जिसके बाद दमकल मौके पर पहुंची। ओर उसने भी अपना का शुरू किया। उससे पहले ग्रामीणों ने भारी मशक्कत के बाद दमकल को नाले में फंसने से निकाला गया था। गोरधन पुरा ओर राजपुरा के खेतों में गेहूं की फसल में लगी आग की सुचना जैसे ही ग्रामीण क्षेत्रों में पेट्रोल की तरह फैली उसी समय ग्रामीण क्षेत्रों में कोहराम मच गया और सभी सुचना पाकर खेतों में पहुंचे जहां आग पर काबू पाया। पीड़ित किसानों का रोल रोकर बुरा हाल हो रहा है।क्योंकी एक तरफ तो कोरोना वायरस जैसी भयंकर वैश्विक महामारी बिमारी से लोगों का हाल बुरा हो रहा है।ओर वहीं दूसरी ओर किसानो की किस्मत पर बिजली विभाग के द्वारा जौड़ी गई लाईट कहर बनकर टुटकर गिर गई।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.