उत्तरप्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)
थाना त्रिलोकपुर पुलिस ने लॉक डाउन का उल्लंघन /जुआ खेलते चार व्यक्तियों को किया गिरफ्तार तथा एक वाहन किया सीज।
विजय ढुल पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में कोरोना वायरस जिसके संक्रमण से बचाव/नियंत्रण के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिनांक 25.03.2020 से 21 दिवस तक संपूर्ण प्रदेश में लाँक डाउन जारी करने का निर्णय लिया गया है, के संबंध में प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर रणधीर कुमार मिश्रा के नेतृत्व में लॉक डाउन का उल्लंघन करने/ जुआ खेलते पाए गए चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 77/2020 धारा 269/270 IPC व 3 महामारी अधिनियम व 13 जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की गई । तथा लॉक डाउन का उल्लंघन कर फर्राटा भरने वाले एक दुपहिया वाहन संख्या यूपी 46 डी 9862 को अंतर्गत धारा 207 एमबी एक्ट में सीज किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त गण का विवरण*
1. लल्लू राम पुत्र राम ललित
2. धन्वंतरी पुत्र राम अवतार
3. चीने पुत्र राम वरन
4. लाल बहादुर पुत्र कल्लू
निवासीगण भड़रिया थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण*
1. उपनिरीक्षक पप्पू सिंह
2. हेड कांस्टेबल रणविजय सिंह
3. हेड कांस्टेबल शरियातुल्लाह
4. कांस्टेबल शिवेंद्र कुमार
5. कांस्टेबल पप्पू गुप्ता
*रिपोर्ट–अर्जुन सिंह सिद्धार्थनगर*
You must be logged in to post a comment.