उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) मथुरा ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश ने महानगर मथुरा में अपनी मुहिम चलाई लॉक डाउन के बाद जानवरों को खाना ना मिलने के कारण बंदरों और गाय व अन्य जानवरों की हालत बहुत खराब है l इसी का संज्ञान लेते हुए ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश की टीम रेलवे स्टेशन,होली गेट,भरतपुर डीग गेट,मसानी चौराहा होते हुए गोकुल रेस्टोरेंट पर समापन किया गया l बंदरों के साथ गाय और नंदी बाबा के लिए भोजन के रूप में भीगेे हुए चने केले और हरे खीरे के साथ हरी सब्जियां लेकर पहुंचे l कई दिनों से भूखे बंदर वा अन्य जानवर भोजन को देखकर प्रफुल्लित होते हुए मनपसंद भोजन ले रहे थे इसको देखकर टीम ने निर्णय लिया की समय-समय पर इस स्थान पर आते रहेंगे l इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने सभी लोगों से आह्वान किया किया लॉक डाउन के समय मनुष्य के साथ जानवर भी परेशान है इसलिए मनुष्य मनुष्य की मदद कर रहा है इस सब चक्कर में हम अपने जानवरों को भूल गया है आज जानवर भी हमारे भूखे हैं मनुष्यों के साथ जानवरों का भी ध्यान रखा जाना चाहिए l संरक्षक व अंतरराष्ट्रीय भागवताचार्य डॉ मनोज मोहन शास्त्री ने कहा कि हमें अपने साथ साथ जानवरों का भी ध्यान रखना चाहिए हमारे आस पास जितने भी हमारे पास जानवर है उनके भोजन की भी व्यवस्था जरूर करें आज इस मुहिम में वृंदावन से आकर शामिल हुए हैं l प्रदेश महासचिव मोहन श्याम शर्मा ने का हमारी समिति समय-समय पर लॉक डाउन के समय जरूरतमंद लोगों को भोजन की व्यवस्था करते आ रही है आज हम लोगों ने जानवरों के भोजन की व्यवस्था की है और यह लगातार चलती रहेगी l प्रदेश सचिव रवि चौधरी ने कहा लॉग डाउन के समय हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम अपने साथ साथ जानवरों का भी ध्यान रखें इसके चलते हम लोग भी अपने आसपास जानवरों का ख्याल रखें की वह भी भूखे हैं l इस अवसर पर मातुल शर्मा ,निर्मल राजपूत ,सत्यदेव शर्मा ,श्रीमती मीराा शर्मा पवन शर्मा ,चंद्रेश गोस्वामी ,मनीष चौधरी ,वीरेंद्र चौधरी मनीष शर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे l फोटो परिचय : बृज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित प्रदेश महासचिव मोहन श्याम अंतरराष्ट्रीय भागवत आचार्य डॉक्टर मनोज शास्त्री मीरा शर्मा मातुल शर्मा व अन्य जानवरों को भोजन करवाते हुए।
रिपोर्ट विनोद दीक्षित मथुरा
You must be logged in to post a comment.