मध्य प्रदेश आगर मालवा जिला स्तरीय द्वारा स्वस्थ के बारे मे जानकारी को लेकर एक टीम की गई गठित

मध्य प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) “आगर मालवा” जिला स्तरीय द्वारा स्वस्थ के बारे मे जानकारी को लेकर एक टीम गठित की गई है आपको बता दे कि अभी पुरे देश मे कोरोना जैसी गंभीर बिमारी चल रही है जिसको देखते हुये रविवार को पिपलोनकलां मे टीम द्वारा घर -घर जाकर जानकारी ली जा रही है कि किस किस को सर्दी जुकाम व बुखार एवं अन्य समस्याओं को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है कि किसी ग्रामीण को कोई समस्या है तो वोह छुपाये नही छोटी बड़ी परेशानी जो भी है वोह टीम को बताये जिसका ईलाज डॉक्टरों द्वारा करवाया जायेगा और टीम द्वारा लोगों को समझाइश भी दी जा रही है कि जब अपने घरों से निकले तब मुहं पर मास्क लगाये और साफ सुथरे रहे जब हमारे विशेष सवांददाता रफीक खान द्वारा इस टीम से सवाल किया गया कि आप पिपलेन मे आऐ है स्वस्थ को लेकर जानकारी लेने अब तक क्या आपको यहां पर कोई ऐसा संदिग्ध मिला है तो बताया गया को ऐसा कोई भी व्यक्ति हमको नही मिला है हम घर घर जाकर जानकारी जुटा रहे है इस टीम मे बीएलओं गोपाल कादरा व ताज मोहम्मद बेलिम डॉ. खत्री मेडम आगनवाड़ी एवं आशा कार्यकर्ता भी शामिल थी

रिपोर्ट रफीक खान मध्य प्रदेश