*इंद्रियों को वश में कर सकता है योग*

उत्तरप्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)कानपुर।शहर में चल रही आनलाइन योगा प्रतियोगिता में खिलाड़ी ऐसे हैरत अंगेज आसन करते हुए वीडियो भेज रहे हैं,जिससे पता चलता है कि योग में कितनी शक्ति है। साधक यदि पूरे लगन से योग का पालन करता है तो वह अपनी इंद्रियों को भी वश में कर सकता है।कानपुर योगा एसोसिएशन द्वारा संचालित कोरोना आनलाइन प्रतियोगिता की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसमें पूरे देश से प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता के तीसरे दिन आज तकरीबन ६० खिलाडिय़ों ने अपने वीडियो भेजे। जिला संघ के सचिव अभय सिंह ने बताया कि आज २१ वर्ष से लेकर ३५ वर्ष तक के महिला व पुरुष खिलाडिय़ों की तीन वर्गों में प्रतियोगिता हुई।सभी के ३० सेकेंड के वीडियो को निर्णायक मंडल देखकर विजेता का फैसला १४ को करेंगे। कल प्रतियोगिता में ३५ से ४५ वर्ष तक के लोग शामिल होंगे। इच्छुक प्रतिभागी विपिन पथिक 9450812950, अभिषेक पांडेय 9598996505, वंदना शुक्ला 7905215429, आकांक्षा सिंह सेंगर 8423563133 से संपर्क व वीडियो भेज सकते हैं। संघ के सचिव अभय सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता के अलावा संघ जरूरतमंद लोगों को राशन भी लगातार उपलब्ध करा रहा है। जिसकी संपूर्ण व्यवस्था संघ के संरक्षक पीयूष  अग्रवाल के द्वारा की जा रही है।

 

*संवाददाता/आकाश चौधरी*