294877 उज्ज्वला कार्ड धारकों को गैस सिलेंडर का मूल्य रू 803.50 खातो में भेजा गया

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि ) जौनपुर

जौनपुर 13 अप्रैल 2020 (सू0वि) – जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि सभी उज्ज्वला गैस कनेक्शन धारको के खाते में गैस का वर्तमान मूल्य रू 803.50 की धनराशि कनेक्शन धारक के खाते में चली जाएगी। कनेक्शन धारक उसमें से पैसा निकालकर के डिलीवरी मैन को देगा और उसे सिलेंडर मिल जाएगा। बुकिंग अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से करानी होगी। उज्जवला गैस कनेक्शन धारकों के खातों में पैसा डालना प्रारंभ कर दिया गया है गैस कंपनियों ने अब तक 294877 लोगों के खातों में पैसे डालने हेतु गैस कंपनियों ने पैसा बैंक को भेज दिया है। बैंकों सभी लोगों के खाते में पैसा डाल दिया है। लोगों ने पैसा निकालकर गैस उठाना भी शुरू कर दिया है। जनपद में उज्ज्वला कार्ड धारक 305286 है। जिलाधिकारी ने सभी उज्ज्वला कार्ड धारकों से अनुरोध किया है कि उनके खाते में जो गैस सिलेंडर का पैसा आया है उसे निकाल कर के डिलीवरी मैन को दे करके अपना गैस सिलेंडर प्राप्त कर सकते हैं।


ब्यूरो रिपोर्ट ‌अभिषेक शुक्ला