उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
जौनपुर 13 अप्रैल 2020 (सू0वि) – जिलाधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि शासन द्वारा कोविड-19 के संक्रमण से प्रभावित रोगियों को बेहतर उपचार की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से निजी चिकित्सालय अपेक्स हॉस्पिटल, वाराणसी को जनपद जौनपुर के प्रयोगार्थ अधिकृत किया गया है, जिसमें 100 शैय्या एवं 05 वेंटीलेटर की व्यवस्था होगी। उक्त निजी चिकित्सालय को 05 दिवस के अंदर चिकित्सालय को कोविड-19 संक्रमित रोगियों के उपचार हेतु शासन द्वारा निर्धारित दिशा निर्देश (भर्ती रोगियों को डिस्चार्ज करने, अन्य चिकित्सालयों में स्थानांतरित करने, चिकित्सालय परिसर को सैनिटाइज करने एवं कोविड-19 से संक्रमित रोगियों के उपचार से संबंधित आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता) के अनुसार तैयारियां पूर्ण कर लेंगे।
ब्यूरो रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला
You must be logged in to post a comment.