प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज 10 बजे देश को सम्बोधित किया , 3 मई तक बढ़ा लॉकडाउन

दिल्ली (दैनिक कर्मभूमि)प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज 10 बजे देश को सम्बोधित किया । कहा कि 15 अप्रैल से 3 मई तक लाॅक डाउन को बढाने के लिए कहा है । इसके साथ ही उन्होने कहा कि कल इसके सम्बन्ध मे विस्तृत गाइडलाइन जारी की जायेगी । गरीबो की आजिविका को ध्यान मे रखते हुए कुछ सिमित छुट भी दी जायेगी । और कहा कि अगले एक हफ्ते तक कडाई व सख्ती के साथ कोरोनावायरस को रोकने के लिए अनुपालन कराया जायेगा और स्थिति की लगातार मुल्याकन भी होती रहेगी । कहा कि घर मे बने फेस मास्क का लगातार उपयोग करे ।और लगातार गर्म पानी और काढे का भी सेवन करते रहे। और गरीबो की हर सम्भव मदत के लिए भी उन्होने लोगो से अपील की ।और हाटस्पाॅट इलाको पर कडी निगरानी होगी और कहा कि सेवा से जुडे हुए सभी लोगो का सम्मान करे।और जहा है वही रहे और सुरक्षित रहे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आगामी लाॅक डाउन को लेकर कल विस्तृत गाइड लाइन जारी की जायेगी ।गरीब लोगो की आजिविका को ध्यान मे रखकर सिमित छुट भी प्रदान की जायेगी आपदा के दृष्टिगत सरकार लगातार गरीबो की मदत कर रही है।और कहा कि घबराये नही देस मे दवा व रासन का पर्याप्त भण्डार इलाज एवं जांच को लगातार बढावा दिया जा रहा है।

रिपोर्ट विजय तिवारी सीतामढी भदोही