डीएम व एसपी ने जनपद में लागू लाक डाउन की व्यवस्था का जायजा लेते हुए लोगों से घरो में रहने की अपील

उत्तरप्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)जिलाधिकारी शेषमणि पांडे तथा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने जनपद में लागू लाक डाउन की व्यवस्था का जायजा लेते हुए उन्होंने लोगों से घर में रहने की अपील की है। उन्होंने ट्रैफिक चौराहा, शंकर बाजार, गंगा जी रोड, पुरानी बाजार कर्वी, एलआईसी रोड आदि विभिन्न स्थानों का भ्रमण करके लोगों से खानपान आदि व्यवस्थाओं की भी जानकारी की। उन्होंने लोगों से कहा कि आप लोगों को खाद्य सामग्री होम डिलीवरी के माध्यम से घरों पर उपलब्ध होगी आप लोगों को बाहर नहीं निकलना पड़ेगा तथा जो निराश्रित तथा असहाय लोग हैं उनके लिए भी प्रशासन व्यवस्था कर रहा है किसी को कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी।

बाइट- जिलाधिकारी शेषमणि पांडे चित्रकूट

रिपोर्ट- अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
जिला- चित्रकूट