नगर निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा सफाई कर्मचारियों का स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिगत स्क्रीनिंग की गई

उत्तरप्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि)शाहजहाँपुर। कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत नगर निगम कार्यालय आने वाले समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा सफाई कर्मचारियों के व्यक्तिगत स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिगत स्क्रीनिंग का कार्य एक चिकित्सीय दल द्वारा किया गया। चिकित्सीय टीम में डा. भगवानदास मेडिकल आफीसर, रईस अहमद लैब टैक्निशियन जईम खॉ, लैब टैक्निशियन शामिल थे। आज प्रातः नगर आयुक्त अपर नगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त,नगर स्वास्थ्य अधिकारी, महाप्रबन्धक (जल) एवं अन्य समस्त द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों का थर्मल स्क्रीनिंग कराया गया। नगर आयुक्त द्वारा नगर की सफाई, सेनेटाइजेंशन, दवा छिड़काव एवं फागिंग के कार्य में लगे सभी कर्मचारियों की थर्मल स्क्रीनिंग कराये जाने हेतु नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देंशित किया गया। नगर आयुक्त के निर्देशानुसार सफाई जोन-1 एवं सफाई जोन-2 के सभी सफाई कर्मचारियों, सफाई नायक, सहायक सफाई नायक की थर्मल स्क्रीनिंग करायी गयी। नगर आयुक्त स्वंय हददफ चौकी टीका स्टेशन पर अपनी उपस्थिति में सफाई कर्मचारियो का थर्मल स्क्रीनिंग कराया तथा सभी कर्मचारियों को अपने स्वास्थ्य प्रति सर्तक रहने तथा भारत एवं उ.प्र. प्रदेश द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुये अपने को स्वास्थ्य एवं सुरक्षित रखते हुये अपने दायित्वों का निर्वाहन करने हेतु कहा गया।

 

रिपोर्ट – विजय सिंह शाहजहॉपुर