डीएम एसपी ने किया कृभको फ़र्टिलाइज़र का औचक निरीक्षण

उत्तरप्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)

शाहजहांपुर। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव के लिए देश मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लॉक डाउन-2 में 20 अप्रैल से कुछ छूट देने की घोषणा की गई थी। जिसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने कारखाने आदि खोलने के लिए छूट दी गयी थी।
लॉक डाउन-2 में मिली छूट के बाद शाहजहांपुर में कारखानों आदि में शर्तों के अनुसार काम शुरू करा दिया गया। इसी क्रम में बुधवार को जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह और पुलिस अधीक्षक डॉ एस चनप्पा ने पिपरौला स्थिति कृभको फ़र्टिलाइज़र कारखाने का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कारखाने के अंदर, गोदाम और कर्मचारियों को दी जा रही सुविधाओं का बारीकी से निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने कारखाना प्रबंधन को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
कारखाना प्रबंधन द्वारा की गयी सैनेटाइजेशन, सोशल डिस्टेंसिंग आदि व्यवस्थाएं देखकर जिलाधिकारी ने कृभको प्रबंधन की सराहना की।

 

रिपोर्ट – विजय सिंह शाहजहॉपुर