जौनुपर हब पर प्राप्त करे एमएड प्रवेश 2020 से संबंधित सूचना

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

जौनपुर। जिले में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल ने विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में सत्र 2020-21 में प्रवेश के लिए आवेदन फॉर्म ऑनलाइन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2020 से बढ़ाकर 15 मई 2020 तक कर दी है।
उन्होंने यह भी सूचना दिया है कि पूर्व में प्रस्तावित प्रवेश परीक्षा की तिथि 3 मई 2020 को स्थगित की जाती है। प्रवेश परीक्षा व अन्य कार्यक्रम की तिथियां बाद में घोषित की जायेंगी। यह सूचना आपको विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी मिलेगी।