*रमजान माह में घरों पर ही नबाज पढ़कर करे इबादत : डीएम*

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) शाहजहाँपुर। डीएम इन्द्र विक्रम सिंह व पुलिस अधीक्षक डॉ. एस.चन्नप्पा द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में सोसल डिस्टेनसिंग के साथ जनपद के इमाम/मुतबल्ली/ काजी आदि के साथ मीटिंग कर रमजान माह में घरों में ही नबाज पढ़कर इबादत करने का निर्देश दिया गया ही। इस दौरान रमजान के मद्देनजर कोरोना वायरस के संक्रमण के संबंध में जानकारियां, सेनेटाइजेसन एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने की जानकारियां दी गई। तथा डीएम ने अपने घरों पर रहकर नमाज अदा करने हेतु अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में रमजान के दौरान खाद्य सामग्री आसानी से उपलब्ध रहेगी। वही इस दौरान मुस्लिम धर्मगुरु हुजूर अहमद मंजरी व जीएफ कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. नोमान ने भी मुस्लिम समाज से अपील करते हुए कहा कि रमजान में तराबी व नबाज घरों में ही रहकर पढ़े, मस्जिद जाने से बचे तथा बिना मतलब के घरों से बाहर न निकले, यह वायरस बहुत खतरनाक है। उन्होंने कहा कि इंसानों की हिफ़ाजत के लिए घरों में रहे।

रिपोर्ट विजय सिंह शाहजहांपुर