कोइरौना कोतवाली पुलिस ने लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ चलाया चेकिन अभियान

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) भदोही कोइरौना थाना क्षेत्र के नेवाजीपुर मोड पर लाॅकडाउन का उलंघन करने वालो के खिलाफ कोइरौना प्रभारी संजय कुमार राय ने अपने हमराहियो के साथ नेवाजीपुर मोड पहुच कर जो सम्पूर्ण लाॅकडाउन का उलंघन कर रहे है ।उनके खिलाफ कोतवाली प्रभारी संजय कुमार राय ने सघंन चेकिंग अभियान कर कई वाहनो का ई- चालान काटा
कोरोना महामारी के मद्देनजर देशभर लाॅकडाउन 2 प्रभावी है।कानून तोडना यानी लोगो के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड करना । वैश्र्चिक आपदा बन चुके कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शासन ने कार मे दो और वाइक पर एक ही सवारी के चलने व बैठने का आदेस दिया था । लेकिन कुछ यैसे अराजक तत्व के लोग है जो लाॅकडाउन का उलंघन कर रहे है और विना हेलमेट व मास्क के जो जा रहे है और वाइक सवार दो लोग एक साथ बैठकर घुम रहे वाहनो का ई- चालान काटा गया । इस मोके पर कोइरौना प्रभारी संजय कुमार राय व उपनिरिक्षक आद्या प्रसाद राज व कोइरौना चौकी इन्चार्ज सुशील कुमार तिवारी आदि

रिपोर्ट – विजय तिवारी सीतामढी भदोही