एसडीएम,सीओ सदर, थानाध्यक्ष बक्शा की अध्यक्षता में थाने में सम्पन्न हुई पीस कमेटी की बैठक

उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

जौनपुर,बक्शा। जिले के थाना बक्शा में उपजिलाधिकारी सदर व सीओ सदर, थानाध्यक्ष बक्शा की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आहूत की गई, 24 अप्रैल से रमजान त्योहार की आपसी सौहार्द व सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए अपने घरों में ही नमाज अदा किये जाने को कहा गया। इससे पहले थाना बक्शा द्वारा सभी मुस्लिम भाइयों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए उचित दुरी बना कर बैठाया गया। उपजिलाधिकारी ने मुस्लिम समुदाय व बैठक में मौजूद सभी लोगों से कहा है। उन्होंने बताया की जुमे की नमाज अदा करने के लिए सिर्फ एक लोग ही सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए मस्जिद जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन पूरी तरह से इस महामारी को भगाने में लगा हुआ है।सीओ सदर थानाध्यक्ष बक्शा ने भी आगामी रमजान त्यौहारों को देखते हुए लाक डॉउन को ध्यान में रखते हुए व कोरोनावायरस के महामारी से निपटने के लिए शान्ति पूर्वक ढंग से मनाने की अपील की। इस मौके पर भारी संख्या मुस्लिम समुदाय के लोग उपस्थित थे। इसके साथ साथ एसडीएम सदर,सीओ सदर, थानाध्यक्ष बक्शा शशिचन्द चौधरी,एस आई हरिचंद राव,एस आई गिरजा शंकर यादव,एस आई राकेश राय,एस आई आर डी यादव, अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।