उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) शाहजहांपुर24 अप्रैल 2020 गैर राजनीतिक सामाजिक संगठन अखिल भारतीय जन विकास मंच के तत्वावधान में आज शहीदो की नगरी शाहजहांपुर के आनन्दपुरम कालोनी में covid-19, कोरोना के खिलाफ जनता की सेवा एवं सफाई कार्य व सेनेटाइज के कार्य मे लगे अपनी फिक्र से बेफिक्र हो कर सफाई कार्य मे लगे कोरोना योद्धा/सफाई कर्मियों का अखिल भारतीय जन विकास मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा नेता कुँवर मुनीश सिंह परिहार(एड0) एवं बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष मुकेश सिंह परिहार ने सफाई नायक अर्जुन बाल्मीकि , महेश बाल्मीकि, मुकेश बाल्मीकि एव सुमित बाल्मीकि को साल/अंग वस्त्र ओढाकर माल्यार्पण कर सोशल डिस्टेंस का पालन कर अभिनन्दन किया एवं उसके उपरांत उपहार स्वरूप फल एवं खाद्य सामिग्री भी भेट की ।सम्मान एव अभिनन्दन से प्रशन्न एवं अभिभूत सभी कोरोना नायकों ने सभी का आभार व्यक्त किया इस मौके पर अखिल भारतीय जन विकास मंच के अध्यक्ष कुँवर मुनीश सिंह परिहार ने कहा कि इस संक्रमण काल मे अपनी जान की परवाह ना करके रात दिन सफाई कार्य मे लगे इन स्वछता कर्मियों का सम्मान राष्ट्र का सम्मान है मानव जीवन को बचाने की लिये लगे यह मानवता के सच्चे रक्षक है संगठन के स्वयं सेवियों के द्वारा प्रतिदिन कोरोना के प्रकोप से बचाव के लिये जन जागरूकता अभियान जारी है एव संस्था के द्वारा अधिक से अधिक लोगो को आरोग्य सेतु का एप डाउनलोड करा कर इसके उपयोग के बिषय में बताया जा रहा है एव लॉक डाउन का पालन किये जाने के लिये भी अपील निरंतर की जा रही है इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता पुनीत सक्सेना, मुकेश शुक्ला अप्पू,अंश सिंह,आर्यन सिंह आदि लोग उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट अनुपम अग्निहोत्री शाहजहांपुर
You must be logged in to post a comment.