अमेठी सांसद द्वारा पत्रकारों को दी गई कोरोना वायरस से बचाव के लिए सुरक्षा सामग्री

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) सलोन नसीराबाद रायबरेली।एक तरफ कोरोना वायरस जैसी महामारी को लेकर पूरा देश लॉकडाउन है।वहीं मीडिया इस महामारी में भी निर्भीक होकर कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच लगातार क्षेत्रों में जाकर रिपोर्टिंग कर रहे हैं। और लोगों तक हर तरह की खबर पहुंचा रहे हैं। मगर उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। इनकी सुधि ली अमेठी सांसद स्मृति जुबिन ईरानी ने ली। जिसने सभी पत्रकारों को सुरक्षा सामग्री मुहैया कराई। जिससे वह लोगों के बीच जाकर सुरक्षित तरीके रिपोर्टिंग कर सके।विदित हो कि नसीराबाद थाना क्षेत्र के स्थानीय पत्रकारों को ग्राम सभा लहेगा स्थित आदर्श बाल विद्या मंदिर में अमेठी सांसद के सौजन्य से स्थानीय पत्रकारों को कोरोना वायरस से बचने के लिए सेनीटाइजर मास्क व गमछा दिए गये। इस दौरान भाजपा मण्डल अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह ने पत्रकारों से कहा कि आप लोग लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हो।आपकी वजह से ही लोगों तक हर खबरें पहुंच रही हैं। आप लोग इस विषम परिस्थितियों में भी घर से निकल कर रिपोर्टिंग करते हैं। इस वजह से आप लोगों को यह सुरक्षा किट दी जाए। जिससे कोरोना संक्रमण से बचाव करते हुये आप लोग रिपोर्टिंग कर सकें। इस दौरान पत्रकारों ने अभय सिंह को धन्यवाद दिया।इस दौरान क्षेत्र के करीब दस स्थानीय पत्रकारों को सुरक्षा किट दी गई। इस मौके पर मंडल उपाध्यक्ष चैतन्य सिंह भदौरिया,मंडल महामंत्री मनीष कोरी पत्रकार डा.केएन सिंह,मुस्तकीम अहमद, धर्मेन्द्र तिवारी, लालजी मिश्र,राजकुमार उर्फ सुमन उपाध्याय, प्रशांत अवस्थी,सुरजीत राज,शिवशंकर वर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट सुरजीत राज सलोन रायबरेली