सेनिटाइजर से हाथ धुलवाए ओर मास्क बांटे

राजस्थान ( दैनिक कर्मभूमि)

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र के प्रमुख मार्गों सहित सब्जी मंडी में आजाद हिंद समाजसेवी संघठन छीपाबङौद द्वारा सेनिटाइजर द्वारा सब्जी मंङी में हाथ घुलायें जिससें कीटाणु नष्ठ हो एंव जरूरतमंदो को 101 मास्क भी वितरण किये गये ,एंव कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया , इस दौरान संघठन निदेशक क्रिश जायसवाल एंव अघ्यक्ष तनिश गर्ग , संघठन मेङिकल प्रभारी उमेश जी चौहान और वरिष्ठ सहभागी पवन जी वैष्णव एंव पीयुष चौऋषिया, रोनक पारेता एंव महावीर मेघवाल , चेतन जी रावल आदि सदस्य मौजुद रहे ।

*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद*