नेहरू ‌ संस्कृत महाविद्यालय‌ के ‌ प्रबंधक छविराम मिश्र के निधन पर शोक

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

जौनपुर दिनांक 2 मार्च 20 को समय सायं 6:00 बजे क्षेत्र के वरिष्ठ वयोवृद्ध समाजसेवी श्री छविराम मिश्र जो श्री नेहरू संस्कृत महाविद्यालय वारी बरहता जौनपुर के संस्थापक प्रबंधक रहे जिन्होंने अपने जीवन काल में कई संस्थाओं को उत्कृष्ट का प्रदान किया है और विभिन्न संस्थाओं में अध्यक्ष एवं पदाधिकारी के रूप में आजीवन निर्वहन किया है ऐसे महान विभूति समाज के लिए एक अपूर्ण क्षति है जिनका दाह संस्कार उनके पौत्र गिरजेश मिश्र ने दशा घाट दारागंज में मुखाग्नि दिया इससे पूरे क्षेत्र में एवं शिक्षा जगत में एक शोक की लहर है इनका पूरा जीवन शिक्षा के प्रति समर्पित रहा इनके अंतिम यात्रा में क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे