शम्भुगंज के राज चिकित्सालय को किया जा रहा बदनाम बन्दी के बाद भी खोलने का उड़ा अफवाह

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

नौपेड़वा,(जौनपुर) जिले के मुख्यालम में बढ़ते कोविड 19 के संक्रमण को देखते हुए डीएम के आदेश पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जिले भर के समस्त अस्पताल एवं प्राइवेट नर्सिंग होम को बंद करने का आदेश दिया है। आदेश का पालन करते हुए शम्भुगंज बाजार में स्थित राज चिकित्सालय भी बंद किया गया है। लेकिन डाक्टर और चिकित्सालय को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। राज चिकित्सालय के डाक्टर से बात चित किया गया तो उन्होंने बताया कि हमारे चिकित्सालय को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। और चिकित्सालय खोलने की झूठी अफवाह फैलाई जा रही है। जब की मै शासन के आदेश का पालन करते हुए अपना चिकित्सालय बंद रखा हूं।और हमारा चिकित्सालय के उपरी मंजिल पर घर भी है। सिर्फ हमारे चिकित्सालय और मुझे बदनाम किया जा रहा है।
वही उक्त क्षेत्र मे दर्जनो डिस्पेंसरी है। लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के कुछ लोग चोरी छिपे खोलने में भी सफल है।
सरकार ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्र मे इन प्राइवेट हास्पिटलो को बंद करने का आदेश दिया गया है। क्योंकि जो मजदूर और प्रवासी लोग बाहर से आ रहे है अगर वह इन डाक्टरों के यहा बिमार होने पर इलाज के लिए जाएगे तो संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा रहता है।
वहीं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.रामजी पाण्डेय ने बताया कि जो लोग लाकडाउन का पालन नही कर रहे है और आदेश का उलंघन कर रहे है उनके उपर कानूनी कार्यवाही करते हुए मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है।

रिपोर्ट पंकज विश्वकर्मा