सेमराधनाथ गंगा घाट पर सब्जी की खेती कर रहे कन्हैयालाल 45 वर्ष की अज्ञात व्यक्ति ने की हत्या

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) 

भदोही जनपद के कोतवाली कोइरौना थाना क्षेत्र के सेमराधनाथ गंगा घाट पर परवर की खेती कर रहे कन्हैयालाल उम्र 45 वर्ष की धारदार हथियार से अज्ञात लोगो ने उसकी हत्या कर दी।सेमराधनाथ गंगा घाट पर परवर की खेती कई वर्षो से कर रहे कन्हैयालाल की किसी अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से हत्या कर दी सुचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह व कोतवाली कोइरौना प्रभारी संजय कुमार राय मौके पर पहुचकर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मुकदमा पंजीकृत कर हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

रिपोर्ट विजय तिवारी सीतामढी भदोही