****शाहजहांपुर के मोहल्ला बंगश मे महाराष्ट्र से आये 4 संदिग्धतो को जाँच के लिये मेडिकल कॉलेज भेजा गया*******

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्म भूमि )-शाहजहांपुर के मोहल्ला बंगश मे महाराष्ट्र से आए 4 लोग आमिर,, रहीस ,,नईम,, शारिक की थर्मल स्क्रीनिंग करने पर टेंपरेचर हाई होने पर चारों संदिग्ध लोगों को शाहजहांपुर के मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया जहां उनका ब्लड सैंपल लेकर कोरोना की जांच के लिए भेजा जाएगा जिसके बाद रिपोर्ट आने पर यह पता चलेगा कि यह चारों व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव है या नेगेटिव है
रिपोर्ट -अनुपम अग्निहोत्री शाहजहांपुर