एक देश एक राशन कार्ड

दिल्ली (दैनिक कर्मभूमि):-भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण नया घोषणा की कि जून 2020 तक 20 राज्य और सभी केंद्र शासित प्रदेशों में “एक देश एक राशन कार्ड”सभी को राशन उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि 2020 के अंत तक लगभग 60% कार्ड धारकों को इस सुविधा का लाभ मिल चुका होगा।
आपको बता दें कि एक देश एक राशन कार्ड के तहत कोई भी व्यक्ति किसी भी राज्य में उचित दर की दुकान से राशन खरीद सकता है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि उसका राशन कार्ड कहां का है किस राज्य का है।
उन्होंने यह भी बताया कि 2021 के अंत तक इस सुविधा को 100% लोगों तक पहुंचाने का उद्देश्य है।
इस सुविधा से ऐसे लोगों को सबसे ज्यादा लाभ मिलने वाला है जो गांव से दूर नौकरी करने के लिए शहरों में जाते हैं और उन्हें वहां पर महंगे दामों पर अनाज खरीदना होता है इससे वह वहां पर भी सस्ते दाम पर अनाज खरीद सकते हैं।

रिपोर्ट:- संतोष शुक्ला