उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
जौनपुर।आज जनपद जौनपुर में 25 सैंपल की रिपोर्ट आई है जिसमें 4पॉजिटिव हैं और शेष 21 नेगेटिव है। आज जनपद में 67 नए सैंपल लिए गए हैं इन्हें मिलाकर आज तक 2224 सैंपल लिए जा चुके हैं ,जिनमें से 1452 की रिपोर्ट आई है और उनमें अब तक 30 पाज़िटिव आए गये हैं।जिसमें 8 ठीक हो करके चले गए हैं, नाथूपुर पुर के प्रदीप गौतम की death हो चुकी है और और आज के चार मिलाकर 21 का अस्पताल में उपचार चल रहा है। आज जो 4 केस नए आए हैं वे सभी मुंबई से आए हुए प्रवासी है।
। ब्यूरो रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला
You must be logged in to post a comment.