उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) बिजनौर। समाज सेवी फहीम अख्तर उर्फ राजा ने अलविदा जुम्मा व ईद-उल-फितर की मुबारकबाद देते हुए कहा इस बार ईद बहुत ही सादगी के साथ मनाएं उन्होंने कहा ईद मुस्लिम समाज का सबसे बड़ा त्यौहार होता है। ईद पर समाज के लोग बहुत ज्यादा खर्च करते हैं। क्योंकि यह साल भर का एक ही त्यौहार होता है, जो रमज़ान के 30 रोज़े रखने के बाद आता है जिसे बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। कोरोना के इस संकट काल में हम लोगों को देश और समाज के हित में काम करना चाहिए। इसलिए मैं सभी से अपील करता हूं कि वह इस बार ईद की शाॅपिंग न करें और अपने परिवार की महिलओं को बाज़ारों मे जाने से रोकें इससे दो लाभ होंगे एक तो लाॅक डाउन के नियमों का पालन सख्ती से होगा दूसरा हम शाॅपिंग में खर्च होने वाले काफी बड़ी रकम बचा लेंगे जिससे गरीबों की मदद की जा सकेगी। साथ ही मैं अपने सभी मुस्लिम भाईयों से यह कहना चाहता हूं कि इस बार ईद का त्यौहार अपने घर परिवार के साथ बनाएं घर पर रहें सुरक्षित रहें।
रिपोर्टर रविंद्र कुमार तहसील धामपुर प्रभारी बिजनौर
You must be logged in to post a comment.