जौनपुर: एक और युवक पाया गया कोरोना पाॅजिटिव जिले में मरीजों की संख्या हुई 48

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

जौनपुर। परदेशियों के घर वापस लौटने से जिले में कोरोना पाॅजिटिव की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है।
गुरूवार को दोपहर आये रिपोर्ट में 16 लोग कोविड 19 रोगी पाये गये जबकि देर शाम आयी रिपोर्ट में एक और कोरोना पाॅजिटिव मरीज पाया गया है।
अब जनपद में कुल 48 केश हो चुका है।
आज 137 लोगो का सैम्पल लेकर जांच के लिए वाराणसी भेजा गया है।
अब तक कुल 2461 सैम्पल लिया जा चुका है।