उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) स्योहारा। लम्बे अरसे से चल रहे लॉक डाउन के बीच जहां व्यापारी वर्ग की कमर टूट सी गयी है जिसके चलते सभी व्यापारी जल्दी से जल्दी मार्केट खुलवाने की मांग कर रहे हैं तो वहीं अब प्रशासन ने गाइड लाइन जारी करते हुए बाज़ार खोलने की अनुमति दे दी है पर मीना मार्केट व्यापारियों ने रमज़ान में बढ़ने वाली भीड़ के कारण लॉक डाउन का पालन उल्लंघन न हो इसके लिए ईद के बाद तक अपनी दुकानें बंद रखने का फैसला आपसी सहमति से किया है।ज़्यादा जानकारी देते हुए व्यापारी मौलाना महफूज़ उर रहमान ने बताया कि रमज़ान के आखिर में दुकाने खुलने से तमाम भीड़ जमा होना लाजमी है जिसके चलते न सिर्फ लॉक डाउन का उल्लंघन होगा बल्कि कोरोना संक्रमण भी फैलने का भय और ज़्यादा हो। जाएगा इसी के चलते कल थाना प्रागण में हुई मीटिंग में भी शहर इमाम ने अभी ईद तक बाजार बंद रखने की मांग उठाई थी पर प्रशासन की तरफ से कोई संतोषजनक जवाब न मिलने के कारण आज हम सब मार्केट वालो ने आपसी सहमति से पूरा मार्केट। सील करते हुए अपनी दुकानें बंद रखने का फैसला किया है।मीना मार्केट के इस शानदार फैसले की शहर भर में हर समाज ने तारीफ की है।
रिपोर्टर रविंद्र कुमार धामपुर तहसील प्रभारी बिजनौर
You must be logged in to post a comment.