सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में मिली एक युवक की लाश

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) बिजनौर में सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर जिला अस्पताल भेज दिया और परिजनों को शव की शिनाख्त करने के बाद सूचना दी गई। दरअसल कोतवाली शहर बिजनौर के गांव जमालपुर पठानी निवासी आदेश का लड़का ग्राम धनु वाला मंडावर रोड पर सड़क किनारे आज सुबह पड़ा हुआ मिला। संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की लाश सड़क किनारे पड़े मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। उधर मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए कार्यवाही की मांग की है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बिजनौर जिला अस्पताल में तैनात चिकित्सक द्वारा बताया गया कि एक युवक की लाश जोकि सड़क किनारे पड़ी हुई थी पुलिस द्वारा अस्पताल लाई गई है जिसको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

त्रिलोक सिंह जिला प्रभारी बिजनाैर