सादगी से मनायें ईद सभी मुसलमान मोहम्मद रमज़ान

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) बिजनौर/नजीबाबाद  नगर के भाजपा नेता मोहम्मद रमज़ान ने सभी लोगों से अनुरोध किया है कि घर पे नमाज़ अदा करें और बड़ी सादगी से ईदुलफितर मनाए इस लॉकडाउन की स्थिति में है सरकार के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करें और अल्लाह ताला से दुआ करें ये बीमारी हमारे देश से और दुनियाँ से जल्द से जल्द ख़त्म हो जाऐ भाजपा नेता मौ रमजान ने कहा सभी मुस्लिम भाइयों से अनुरोध किया है कि सभी सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए ईदुलफितर को मनाए और साथ ही अपने पास पड़ोस में रहने वाले सभी लोगों का ख़याल रखें कोई भी परिवार इस बीमारी के चलते ईद के मौक़े पर उदास ना रहे हैं सभी मुस्लिम धर्मगुरु की बात को नज़रअंदाज़ न करके अपने अपने घरों पर ही ईद की नमाज़ अदा करें भाजपा नेता मोहम्मद रमज़ान पिछले काफ़ी समय से लोगों की मदद कर रहे हैं उन्होंने कहा है कि मुझे लोग दिखावा नहीं करना है उन्होंने किसी की मदद करते हुऐ कोई फ़ोटो न खींचने का अनुरोध किया है उन्होंने सभी लोगों से ये भी कहा है जो आप लोग भी मदद कर रहे हैं वह ग़रीब लोगों को मदद करते हुए उनका फ़ोटो ना ले और सच्चे दिल से उनकी मदद करें बताया कि वो काफ़ी समय से ही लोगों की मदद करते आ रहे हैं और उनका कहना है कि मैं आगे भी इसी तरह बिना बताए लोगों की मदद करता रहूँगा।

 

जिला प्रभारी त्रिलोक सिंह बिजनौर