उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
जौनपुर।कोविड19 महामारी में अमेरिका में रहकर कर रहे है निःशुल्क सेवा जी हा आपने सही सुना-अर्जुन यादव पुत्र राजनाथ यादव जी अमेरिका में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है, जो कि अपने ग्रामसभा-दखिनपट्टी मल्हनी में सेवा के लिए उठाए अहम कदम। पूरे ग्रामसभा में प्रतिमाह वितरण हो रहे खाद्यान्न को अपनी निजी पैसे से कर दिए है निःशुल्क-जो कि लाभान्वित कार्डधारक है-391 और यूनिट है-1458 जिनका प्रतिमाह देय-19376रु का करते है भुकतान और यह वार्षिक देय-233000 रु का कर दिए है एक बार मे भुकतान यह सुविधा अनवरत 5 वर्षो तक चलती रहेगी, इसी के साथ ग्रामसभा में जो भी राहगीर या मजदूर आ रहे है उनको क्वाण्टाइन करने से लेकर खाना ,पीना,सुबह का नाश्ता,साबुन तेल की सभी बेवस्था दे रहे है निःशुल्क और इतना ही नही दखिनपट्टी में जो भी आर्थिक तंगी की वजह से नही पढ़ पा रहा है उनका भी पूरा खर्च उठा रहे है-अर्जुन यादव जी
श्री यादव जी के बारे में ग्रामसभा के लोगो का कहना है कि इंसान के रूप में है फरिश्ता जो कि हम सभी अर्जुन के अंदर जीता जागता देखे है मानवता जिनकी तारीफ के लिए शब्द कम पड़ जाते है। अर्जुन का कहना है कि आज मैं अपने ग्रामसभा के लिए हर संभव तत्पर हूँ जब से वैश्विक महामारी कोरोना आया है तभी से ग्रामसभा में समय समय पर पिता राजनाथ यादव जी के माध्यम से करवाता हूँ सेनेटाइजर व हर जरूरतमंद की करता हूँ भरपूर मदद, और यू ही करता रहूंगा मदद। तमाम लोग मौजूद रहे-राजनाथ यादव, कोटेदार-अबुल कासिम,सभाराज यादव,चंद्रबली गौतम,विन्द्रा यादव,किशोर निषाद,सुरेंद्र निषाद,गिरधारी,विवेक यादव,छोटेलाल गौतम, बांकेलाल गौतम,राम उजागिर,राजेश आदि लोग मौजूद रहे।
You must be logged in to post a comment.