उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
सभी ने किया प्रशासन की शिकायत
जौनपुर, सरायख्वाजा , पत्रकार अमित तिवारी ने रविवार दोपहर 12:00 बजे विडियो कान्फ्रेंस से अपने क्षेत्र का हाल जाना तथा कोरोना वाइरस विमारी से बचने व लड़ने के उपाय भी बताएं, उन्होंने कहा कि प्रतिदिन प्रातः योग करें और घर से बाहर न निकले यह समस्या आम समस्या नहीं है।
उन्होंने कहा कि अपने हाथों को हैण्डवास या साबुन से जरुर धुलें , एक दुसरे से दो गज की दूरी अवश्य बना के रखें यही मुख्य उपाय है और सरकार के नियमों का पालन करें।
जिसमें पत्रकार, समाज सेवी, और अपने गाँव के रक्षक ने उत्सुकता से जुड़े तथा हो रही समस्या को व्यक्त किया।
उन्होंने बताया कि सभी का यही कहना था कि जो मुम्बई, दिल्ली गुजरात अन्य प्रदेशों से आए हुए हैं उनमें केवल कुछ लोग एकांतवास का पालन कर रहे हैं और सरकार के नियमों का सम्मान कर रहे हैं , ज्यादा लोगों ने आरोप लगाया कि कोई नियम नहीं मान रहे । बड़ी बात यह है कि प्रशासन भी ध्यान नहीं देते कार्यवाही करने से कतरा रहे हैं जिससे मनबढ़ो का कद बड़ता जा रहा है। अगर इसी तरह से माहौल रहा तो इस बिमारी को सरकार या प्रशासन रोक नहीं पाएंगे ।
You must be logged in to post a comment.