उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्मभूमि )जौनपुर
मुंगराबादशाहपुर।लॉकडाउन में घर में कैद हुए 13 वर्ष से कम उम्र के नासिर शेख ने पूरे एक महीने का रोजा मुक्कमल किया । ग्राम फतूपुर कलां मुंगरबादशपुर नासिर शेख ने रोजा रखकर खुदा से दुआ मांगी कि जल्दी से जौनपुर में पहले जैसी रौनक लौटा दे। कस्बे में 50 से अधिक 10 साल से कम उम्र के बच्चों ने पहली बार रोजा रखा। रोजेदार बच्चे नियमों का पालन करने के साथ पांचों वक्त की नमाज भी अदा कर रहे हैं। नमाजी एडवोकेट अब्दुल रईस के अनुसार बच्चों ने स्वयं ही मालिक की इबादत से प्रेरणा लेकर रोजे रखे।
रमजान में नासिर शेख ने पहला रमजान रखकर अपना फर्ज निभाया। नासिर के पिता निजामुद्दीन शेख हमें बताया की नासिर13 वर्ष का है। जिसने रमजान शुरू होतेे ही राेजा रखने की ज़िद कर रखी थी। तभी से पुरा माहिना रमजान का रोजा रखा बच्चे के हिम्मत को देख सभी लोग सराहना किया
ब्यूरो रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला
You must be logged in to post a comment.