**घरों में रहकर ही मनाए ईद : प्रशासन**

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि )शाहजहाँपुर- जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. एस. चनप्पा ने सदर बाजार थाना क्षेत्र मे बडी ईदगाह का निरीक्षण किया। तथा वहाँ उपस्थित मौलवी से महामारी कोरोना को दृष्टिगत रखते हुए घरों में ही ईद मनाने की अपील की गयी।

रिपोर्ट – अनुपम अग्निहोत्री (ब्यूरो चीफ विजय सिंह शाहजहांपुर)