उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्मभूमि )शाहजहाँपुर- महानगर के मोहम्मद जई को कंटेनमेंट एरिया में बदल दिया गया है। इस मोहल्ले में एक व्यक्ति के करोना पाजिटिव आने के बाद इस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन के रूप में बदल दिया गया है। जांच रिपोर्ट में करोना पाजिटिव आने की जानकारी होने के तुरंत बाद नगर निगम द्वारा 7 टीम बना कर व्यापक पैमाने पर पूरे क्षेत्र में सैनिटाइजेशन एवं फागिंग का कार्य कराया गया। कंटेनमेंट जोन में 1000 से अधिक मकान तथा 5000 से अधिक आबादी प्रभावित हो रही है। शासन द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार कंटेनमेंट जोन में सभी आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय एवं सुविधाओं को उपलब्ध कराने की कार्रवाई की जा रही है। पूरे क्षेत्र को व्यापक रूप सेनिटाइज करने के साथ साथ चिकित्सा विभाग द्वारा मरीज की कांटेक्ट लिस्ट को भी ट्रेस किया जा रहा है। वही इंस्पेक्टर चौक कोतवाली प्रवेश सिंह ने बताया कि 500 मीटर कंटेनमेंट जोन एरिया को सील कर दिया गया है। यहां आने जाने पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। कंटेनमेंट जोन में आवश्यक सामानों की आपूर्ति के लिए ही व्यवस्था की जा रही है।
रिपोर्ट -अनुपम अग्निहोत्री (ब्यूरो चीफ विजय सिंह शाहजहांपुर)
You must be logged in to post a comment.