स्काउट गाइड ने मनाई अनोखी ईद

‌उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकरनगर स्काउट गाइड ने मनाया अनोखी ईद- उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड जनपद अंबेडकरनगर के टांडा तहसील के बी0पी0 स्काउट दल स्वतंत्र के अध्यक्ष श्री नौशाद अली सिद्दीकी एवं स्काउट मास्टर मोहम्मद आरिफ खान के नेतृत्व में कोरोना योद्धाओं द्वारा दूरदराज से चल कर आ रहे प्रवासी मजदूरों को बिस्कुट पानी और फल वितरण कर ईद की खुशियां मनाई गई। जिसमें मुख्य रूप से एच0 टी0 इंटर कॉलेज के प्रवक्ता समाजसेवी श्री राकेश वर्मा व जिला कोषाध्यक्ष श्री रामचंद्र बर्मा जी का भी योगदान रहा। इस पुनीत कार्य का क्रियान्वयन तक्षशिला अकादमी के कब मास्टर बादल विश्वकर्मा स्काउट मोहम्मद अमजद कोनल गुप्ता अबू तलहा अलबक्श खान अब्दुल कयूम आदि स्काउट ने सहयोग प्रदान किया प्रदान किया। आपको बताते चलें कि पिछले कई दशकों से बी0पी0 स्काउट दल स्वतंत्र द्वारा टांडा ईद के दिन ईदगाह पर निशुल्क जल प्याऊ लगाकर नमाजियों को खजूर और पानी पिलाया जाता था उसी कड़ी में इस वर्ष इस वैश्विक महामारी होने के कारण बी0पी0 स्काउट दल स्वतंत्र द्वारा यह निर्णय लिया गया और एक अनोखी ईद की खुशियां मनाई गई।

रिपोर्टर पवन‌ कुमार चौरसिया अंबेडकरनगर