उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) भदोही ज्ञानपुर अभोली विकासखंड के कुढ़वा गांव के प्रधान का वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने सीज कर दिया है तथा ग्राम पंचायत के संचालन हेतु 1 सप्ताह के अंदर तीन सदस्यीय समिति के गठन का निर्देश उप जिलाधिकारी भदोही को दिया है जिलाधिकारी कार्यालय के आदेश के मुताबिक इस मामले में गांव के शिव प्रसाद पांडे ने उच्च न्यायालय में मंडलायुक्त प्रीति के यहां याचिका दायर की थी हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में कमिश्नर के पत्र पर ग्राम पंचायत कुढ़वा की जिला स्तरीय कमेटी से जांच कराई गई।जाॉचोपरांत जांच आख्या से आयुक्त विंध्याचल मंडल मिर्जापुर को अवगत कराया गया। मंडलायुक्त द्वारा खड़ंजा, आंगनबाडी, कार्य सहित पांच बिंदुओं में गड़बड़ी मिलने पर संबंधित अधिकारी कर्मचारी व ग्राम प्रधान के विरुद्ध विधिक कार्यवाही वह वसूली की कार्यवाही निर्देशित की गई मंडल आयुक्त के निर्देश पर जिला अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने ग्राम प्रधान का वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार सीज कर दिया है।
रिपोर्ट विजय तिवारी सीतामढ़ी भदोही
You must be logged in to post a comment.