उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
जौनपुर / खुटहन
खुटहन थाना क्षेत्र में बड़सरा गॉव में मंगलवार की सुबह भूमि विवाद में गोली चल जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। गोलीबारी में घायल एक अधेड़ बुरी तरह से जख्मी हो गया। उपचार के दौरान मौत हो गई । सूचना मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।
गॉव निवासी श्याम नारायण तिवारी का पड़ोसी से काफी लम्बे अर्से से भूमि विवाद चला आ रहा था। मंगलवार की सुबह उनके पुत्र राजेश तिवारी व पड़ोसी के बीच उसी भूमि के लिए विवाद शुरू हो गया। मामला बढ़ा तो पड़ोसी की तरफ से चली गोली सीधे राजेश तिवारी(52 वर्ष) के सीने को छलनी कर दिया। जिससे वहां भगदड़ मच गयी। आनन फानन में परिजन उन्हें लेकर बदलापुर स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां चिकित्सकों ने गम्भीर हालत देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान मौत हो गई ।
You must be logged in to post a comment.