तहसीलदार समेत 15 कर्मचारियों का भेजा गया स्वैब सैंपल।

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)भदोही: तहसीलदार समेत 15 कर्मचारियों का भेजा गया स्वैब सैंपल।दोही: जनपद में कोविड -19 के मरीज पिछले 3 दिनों से सामने नहीं आने से लोगों ने राहत की सांस ली है। संदिग्धों के सामने आने का सिलसिला अभी जारी है।कोरोना संक्रमित मिले मरीजों के क्षेत्रों में भ्रमण करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों का भी स्वैब सैंपल जांच के लिए भेजा जा रहा है। तहसीलदार सदर देवेंद्र कुमार ने बताया कि उनका और ज्ञानपुर तहसील क्षेत्र के 15 कर्मचारियों का स्वैब सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। कहा कि संक्रमितो के गांव क्षेत्र या नजदीक जाने वाले कर्मचारियों का भी सैंपलिग कर करोना का जांच किया जाएगा।

रिपोर्ट विजय तिवारी सीतामढ़ी भदोही