रामनगरी पहुंचे श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य व जगतगुरू वासुदेवानंद सरस्वती

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अयोध्या विश्व  का सबसे ऊंचा राम मंदिर बनाने पर दी प्रतिक्रिया. जगतगुरू वासुदेवानंद सरस्वती ने कहा विशाल राम मंदिर मंदिर की मांग करने वाले स्वयं विशालता की बताएं परिभाषा। कहा जिस मॉडल को भारत की पूरी जनता ने स्वीकार किया है उसी के अनुरूप बनेगा राम मंदिर। मंदिर निर्माण को लेकर बुद्धि की विपरीतता का प्रदर्शन न करें संत। संगमरमर के पत्थर से बनाने पर बोले ट्रस्ट के सदस्य जगतगुरु वासुदेवानंद। कहा मांग करने वाले हमें बताएं कहां मिलेगा संगमरमर। मकराना में नहीं है संगमरमर के पत्थर। उदयपुर का पत्थर अभी कच्चा। जगतगुरू वासुदेवानंद ने ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपालदास की की मुलाकात। रामलला का दर्शन करने और ट्रस्ट के अध्यक्ष के जन्मोत्सव की बधाई देने रामनगरी पहुंचे हैं जगतगुरु वासुदेवानंद सरस्वती। शाम 5 बजे पहुंचेंगे श्रीराम जन्मभूमि परिसर में पहुंचेंगे जगतगुरु। परिसर में हो रहे समतलीकरण के कार्यों का लेंगे जायजा। कहा समतलीकरण और मिट्टी बैठने के बाद शुरू होगा निर्माण कार्य।

रिपोर्टर पवन कुमार चौरसिया