उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पांडे तथा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने आज विकासखंड करबी के ग्राम भभ ई में कोरोना पॉजिटिव मरीज की सूचना पाए जाने पर ग्राम का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार को निर्देश दिए कि पूरे गांव को सैनिटाइज तथा साफ-सफाई व्यवस्था कराएं और पूरे परिवार के लोगों व जो लोग उसके संपर्क में आए हैं उनका शत-प्रतिशत स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए। जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी करबी सुनील सिंह को निर्देश दिए निगरानी समिति को सक्रिय करके जानकारी लेते रहे उन्होंने कहा कि ग्राम निगरानी समिति का दायित्व है कि प्रत्येक गांव में निगरानी करते हुए अगर कोई व्यक्ति संक्रमित पाया जाता है तो उसकी तत्काल सूचना उपलब्ध कराएं इसमें लापरवाही ना करें नहीं तो निगरानी समिति के सदस्यों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान से कहा कि आप प्रत्येक दिन ग्राम की साफ-सफाई तथा लोगों से बीमारी आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करते रहें कोई समस्या हो तो तत्काल प्रशासन को अवगत कराएं।
निरीक्षण के दौरान उप जिला अधिकारी कर्वी अश्विनी कुमार पांडे, तहसीलदार कर्वी दिलीप कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार, खंड विकास अधिकारी करबी सुनील सिंह, सहायक विकास अधिकारी पंचायत रमेश चंद गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी व ग्राम निगरानी समिति के लोग मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.