बिजली के करंट के चपेट में आने से महिला की मौत

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

नौपेड़वां (जौनपुर)। बक्शा थाना क्षेत्र के बसालतपुर गांव निवासी नगेन्द्र मिश्रा की धर्म पत्नी कुसुम देवी 45 वर्ष की कल देर शाम बिजली के करंट लगने से मौत हो गई। नगेन्द्र मिश्रा ने बताया कि शाम को कपड़ा धोने के बाद उसे फैला रहे थे उसी समय बिजली के करंट के चपेट में आ गई। जिसमें उनकी मौत पर ही मौत हो गई।मौत की सुचना मिलते ही पूरे गांव में मातम छाया हुआ है। उन्होंने बताया की मेरा परिवार शम्भुगंज बाजार के पास चकपटैला गांव में मकान बनवा कर रहते हैं। जो हमारे छत के ऊपर बीचों बीच बिजली के एल.टी. तार गया हुआ है। जो करंट उतरा हुआ था । बिजली के करंट लगने से उसकी मौत हो गई।