उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि ) कालीन नगरी भदोही में शुक्रवार को एक साथ 13 लोगों कि को रोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से जिला प्रशासन व स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।13 पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 59 पहुंच गई है। बता दे शुक्रवार को आई रिपोर्ट में ज्ञानपुर विकासखंड के भिखारीपुर गांव से 10 वर्षीय बालक व बालिका सहित एक ही परिवार के 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। भदोही विकासखंड के अमवॉं भवानीपुर से 23 वर्षीय युवक की, मुसी लाटपुर से 47 वर्षीय व्यक्ति की, टिकेतपुर से 43 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट को रोना पॉजिटिव मिली। नटवा गांव से 22 वर्षीय युवक व टीमा गांव के 38 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। औराई विकासखंड के बभनौटी सिंहवा से 32 वर्षीय युवक, अभोली विकासखंड के सराय कंसराय गांव से 32 वर्षीय युवक व आनंदडीह के 30 वर्षीय युवक की कोविड -19 रिपोर्ट घनात्मक आई हुई है। बता दे भदोही विकासखंड के अमवॉ भवानीपुर के मरीज को छोड़कर बाकी सभी एक दर्जन लोग मुंबई से आए हुए थे। और एक साथ 13 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या कुल 59 पहुंच गई है। और 8 मरीज स्वास्थ्य हो चुके हैं। और एक मरीज शुक्रवार को डिस्चार्ज हो चुका है । सीएमओ डॉ0 लक्ष्मी सिंह के अनुसार सभी पॉजिटिव मरीजों को मिर्जापुर भेजा जा रहा है।
जिला प्रभारी विजय तिवारी सीतामढ़ी भदोही
You must be logged in to post a comment.