एक ही दिन में जनपद में पहली बार रिकॉर्ड हुआ 22 लोग कोविड -19 के मरीज मिले

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) भदोही  एक ही दिन में जनपद में पहली बार रिकॉर्ड हुआ 22 लोग कोविड -19 के मरीज मिले भदोही जनपद में जहां शुक्रवार की सुबह 13 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वहीं शुक्रवार की रात जनपद के नौ और संदिग्धों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है । एक ही दिन में जनपद में पहली बार रिकॉर्ड हुआ 22 लोग कोविड -19 के मरीज मिले हैं। जिसके बाद प्रशासन व रहवासियों में मचा हड़कंप। बता दें जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 67 हो गया है। और 9 संक्रमितों में जिला अस्पताल का एक स्टॉफ व अकेले सुरियावां क्षेत्र से 6 संक्रमित मरीज मिले हैं। और क्षेत्र में दहशत व्याप्त हो गया है।

बता दे पहली रिपोर्ट जिला अस्पताल में कार्यरत x-ray टेक्निशियन कि है। 59 वर्षीय स्वास्थ्य कर्मी का सैंपल 30 मई को लिया गया था और दूसरी रिपोर्ट सुरियावा ब्लाक क्षेत्र के छनौरा गांव निवासी 21 वर्षीय युवक की आई है। वह 29 मई को मुंबई से आया था। तीसरी रिपोर्ट भी सुरियावा के छनौरा गांव की है मुंबई से 29 मई को घर आया 17 वर्षीय युवक करोना पॉजिटिव मिला है। रात में आई चौथी रिपोर्ट सुरियावा ब्लाक क्षेत्र के लाली पुर गांव से है। 29 मई को मुंबई से लौटा 45 वर्षीय प्रवासी संक्रमित पाया गया है। और पांचवी रिपोर्ट डीघ ब्लॉक क्षेत्र के मंगा पट्टी गांव की है। मुंबई से 30 मई को गांव आया 40 वर्षीय प्रवासी संक्रमित पाया गया है। और छठवीं पॉजिटिव आई रिपोर्ट सुरियावा ब्लाक क्षेत्र के कुसौडा़ गांव का निवासी 30 वर्षीय मुंबई से आए प्रवासी का है। और सातवीं रिपोर्ट भी सुरियावा ब्लॉक क्षेत्र से हैं। उदय करनपुर गांव निवासी 44 वर्षीय covid-19 से संक्रमित मिला है वह 30 मई को मुंबई से घर लौटा था। इससे पहले भी उदय करणपुर में संक्रमित मिल चुके हैं। और आठवीं रिपोर्ट भी सुरियावां से है। हरदुआ गांव निवासी 21 वर्षीय युवक कोरोना वायरस से संक्रमित मिला है। वह 1 जून को मुंबई से घर आया था । और नौवीं रिपोर्ट 19 वर्षीय युवती की है वह ज्ञानपुर ब्लॉक क्षेत्र के भिखारीपुर गांव निवासी है वह मुंबई से 1 जून को घर आई थी और सभी संक्रमित मिले मरीजों को कोविड -19 केयर सेंटर मिर्जापुर भेजा जा रहा है।
भदोही कालीन नगरी अभी ऑरेंज जोन में है परंतु को रोना के कहर को देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि खतरे की घंटी बज चुकी है।

जिला प्रभारी विजय तिवारी सीतामढ़ी भदोही