उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अयोध्या-राम जन्मभूमि परिसर में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए भगवान शिव की आराधना किया जाएगा। 10 जून को परिसर में ही स्थित कुबेर टीले पर विराजमान शशांक शेखर भगवान शिव की पूजा श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के उत्तराधिकारी कमल नयन दास करेंगे।
रामजन्मभूमि परिसर में मंदिर निर्माण को लेकर तैयारी पूरी की जा चुकी है परिसर में चल रहे समतलीकरण के बाद फाउंडेशन बनाए जाने की तैयारी को लेकर एलएन्डटी कंपनी के अधिकारी परिसर में डेरा डाल दिए हैं वही मंदिर निर्माण की प्रक्रिया के लिए परिसर में धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जाएगा यह आयोजन परिसर में स्थित प्राचीन कुबेर टीला पर होगा जहां भगवान शिव विराजमान है। 10 जून को महंत कमल नयन दास अन्य संतो के साथ पूजन को आरंभ करेंगे जो कि सुबह 8:00 बजे से शुरू यह पूजन 2 घंटे तक किया जाएगा जिसके बाद मंदिर निर्माण कार्य शुरू होगा।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास के मुताबिक भगवान राम लंका पर विजय प्राप्त से पहले भगवान रामेश्वर की स्थापना कर अभिषेक किया था इसलिए मंदिर निर्माण से पहले भगवान शशांक शेखर का पूजन किया जाएगा। वही कहा कि मंदिर निर्माण की तैयारी किया जा चुका है। तराशे गए पत्थरों से ही मंदिर का निर्माण किया जाना है और भगवान श्री राम लीला अपनी गर्भगृह में विराजमान होंगे लेकिन इसके पहले रामजन्मभूमि में स्थित कुबेर टीला पर भगवान शशांक शेखर की आराधना किया जाएगा। उसके बाद कार्य को प्रारंभ किया जाएगा।
रिपोर्टर पवन कुमार चौरसिया
You must be logged in to post a comment.